Tuesday, May 12, 2020

आज का राशिफल

मेष राशि: सही ट्रीटमेंट अपनाने से किसी पुरानी बीमारी से छुटकारा मिलेगा. आपके प्रयासों से किसी बीमार सदस्य की सेहत में सुधार होगा. खानदानी प्रॉप्रर्टी मिलने के योग हैं. सामाजिक मोर्चे पर सभी आपकी प्रशंसा करेंगे. पहली नज़र में किसी से प्यार होने की संभावना है.


वृष राशि: अच्छी सेहत के चलते फिट रहने में सफल होंगे. पारिवारिक मोर्चे पर मिली कोई सलाह काफी फायदेमंद साबित होगी. शैक्षणिक मोर्चे पर कुछ नया करने की तरफ आकर्षित हो सकते हैं. अपनी ताकत और कमज़ोरियों को जानने की कोशिश करें. प्रेम संबंधों के लिए दिन अच्छा रहेगा.


मिथुन राशि: स्वस्थ विकल्प चुनना सेहत के लिए अच्छा रहेगा. परिवार के लोगों की देखभाल कर अच्छा महसूस करेंगे. किसी प्रॉप्रर्टी को अच्छे दाम में पाने में सफल होंगे. शैक्षणिक मोर्चे पर भाग्य का साथ मिलेगा. प्रेम संबंधों में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे.


कर्क राशि: सेहत को लेकर जागरुक हो सकते हैं. अपने करीबियों की चिंता करने से पारिवारिक संबंध मज़बूत होंगे. शैक्षणिक मोर्चे पर दृढ़ संकल्प सफलता के लिए प्रेरित करेगा. सामाजिक मोर्चे पर कोई बुज़ुर्ग आपकी प्रतिष्ठा बढ़ाने की कोशिश करेगा. रोमांटिक मोर्चे पर मिले किसी सरप्राइज़ से खुश होंगे.


सिंह राशि:  वेतन वृद्धि के आपके अनुरोध को कोई सहानुभूति से सुन सकता है. शैक्षणिक मोर्चे पर मिली सफलता की सभी प्रशंसा करेंगे. परिवार के सदस्य आपके विचार से सहमत होंगे. खाने के शौकीन लोग नए व्यंजन बनाने की कोशिश करेंगे. अपने साथी की कंपनी को एंजॉय करेंगे.


कन्या राशि: सेहत को लेकर सतर्क रहने की ज़रूरत है. परिवार में शांति का माहौल रहेगा. किसी प्रॉप्रर्टी को खरीदने के लिए ज़रूरी औपचारिकताएं पूरी कर लेंगे. उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों का प्रदर्शन अच्छा रहेगा. कोई करीबी आपके साथ अच्छा व्यवहार करेगा. आज आपको आपके साथी से प्यार और स्नेह मिलेगा.


तुला राशि: अपने प्रयासों के चलते अच्छी सेहत का आनंद उठाएंगे. जीवनसाथी हुक्म चलाने के बजाय अपना रास्ता बनाएगा. कार्यस्थल के लिए आवागमन आसान होगा. पढ़ाई में अपनी पहचान बनाने में सफल होंगे. कोई आपकी भावनाओं को समझेगा.


वृश्चिक राशि: किसी व्यायाम को अपनाना सेहत के लिए लाभदायक रहेगा. गृहणियां अपने पाक कौशल को प्रदर्शित करेंगी. शैक्षणिक मोर्चे पर आपके अच्छे प्रदर्शन के कारण विवाद हो सकता है. परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा. प्रेम संबंधों के लिए समय अच्छा है.


धनु राशि: शैक्षणिक मोर्चे पर भाग्य का साथ मिलेगा. दूसरों के संपर्क में रहने के लिए सोशल नेटवर्किंग मददगार रहेगी. अपने साथी के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा.


मकर राशि: परिवार के किसी सदस्य की सफलता पर खुश नज़र आएंगे. आपके पास आरामदायक जीवनयापन के लिए पर्याप्त है. प्रॉप्रर्टी से जुड़ी कोई खुशखबरी मिल सकती है. किसी प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी. अपने साथी के साथ समय बिताकर अच्छा लगेगा.


कुम्भ राशि: नियमित व्यायाम से अच्छी सेहत पाने में सफल होंगे. परिवार में शांति का माहौल रहेगा. प्रॉप्रर्टी की कोई डील जल्द ही होने की संभावना है. शैक्षणिक मोर्चे पर अपने प्रयासों से संतुष्ट नज़र आएंगे. प्रेम संबंधों के लिए दिन अच्छा रहेगा.


मीन राशि: सेहत से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी. परिवार के साथ कुछ मज़ेदार करेंगे. शैक्षणिक मोर्चे पर मौजूदा हालातों से संतुष्ट महसूस करेंगे. अपने करीबियों से बात करना मज़ेदार साबित होगा. अपने साथी को लेकर गंभीर हो सकते हैं.


Friday, February 21, 2020

छत्तीसगढ़ में बना धान खरीदी का नया रिकॉर्ड : राज्य गठन के बाद हुई सर्वाधिक धान खरीदी : 2.50 लाख ज्यादा किसानों ने इस साल बेचा धान

छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद प्रदेश में इस साल सर्वाधिक धान खरीदी का रिकॉर्ड बना है। खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर खरीदी के अंतिम दिन आज शाम तक लगभग 83 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है और देर रात तक धान खरीदी चलने की संभावना है। राज्य में गतवर्ष की तुलना में इस साल लगभग दो लाख 50 हजार से ज्यादा किसानों ने धान बेचा है। राज्य में धान खरीदी के लिए 85 लाख मीट्रिक टन का अनुमान लगाया गया है। प्रदेश में गत वर्ष समर्थन मूल्य पर लगभग 80 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया था।


    प्रदेश में इस साल खरीदे गए धान का 14 हजार 500 करोड़ रूपए से ज्यादा का भुगतान किसानों को सीधे उनके बैंक खातों में किया जा चुका है। प्रदेश की समितियों में किसानों को चौथा टोकन भी जारी किया गया है और चौथा टोकन पर 3.5 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। गतवर्ष 2018-19 में कुल 15 लाख 71 हजार किसानों ने धान बेचा था, जबकि इस साल अब तक 18 लाख 45 हजार किसानों से धान खरीदी की गई है।


    मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों से 2500 रूपए प्रति क्विंटल के हिसाब से एक दिसम्बर 2019 से 15 फरवरी 2020 तक धान खरीदने का निर्णय लिया गया था। प्रदेश में इस वर्ष ज्यादा किसानों द्वारा पंजीयन कराने के फलस्वरूप धान बेचने की अवधि को 5 दिन और बढ़ाकर 20 फरवरी किया गया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल स्वयं खरीदी केन्द्रों में पहुंचकर किसानों से चर्चा की और धान खरीदी केन्द्रों की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने धान खरीदी में किसानों को कोई परेशानी नहीं होने की भी बात कही थी। मुख्यमंत्री ने धान उपार्जन केन्द्रों में किसानों को मूलभूत जरूरतों जैसे पीने का साफ पानी, स्वच्छता परिसर और किसानों के बैठने के लिए व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर किसानों की सुविधा के लिए राज्य स्तरीय हेल्प लाईन नम्बर शुरू किया गया, जिसमें पुलिस विभाग के हेल्प लाईन नम्बर 112 पर भी किसानों को मदद की गई। मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा भारत सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर धान खरीदने की अनिवार्यता के कारण अंतर की राशि किसानों को देने के लिए कृषि श्री रविन्द्र चौबे की अध्यक्षता में मंत्रीमंडलीय उप समिति गठित की गई। समिति द्वारा अन्य राज्यों में किसानों को दिए जा रहे बोनस का अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी।


Labels:

Thursday, February 20, 2020

100 SMS प्रतिदिन भेजने की लिमिट होगी खत्म! TRAI ने दिया ये प्रस्ताव

नई दिल्ली,  टेलिकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने टेलिकॉम से संबंधित एक और अहम कदम उठाने का प्रस्ताव दिया है। TRAI ने प्रस्ताव रखा है कि एक सिम पर 100 SMS प्रतिदिन की FUP लिमिट खत्म होने के बाद जो 50 पैसे प्रति SMS का चार्ज लगता है उसे खत्म किया जाए। नवंबर 2012 में जो टैरिफ ऑर्डर जारी किया गया था उसमें TRAI ने 100 SMS तक फ्री और फिर 50 पैसे शुल्क लगने की बात कही थी। इसके लिए TRAI ने स्टेकहोल्डर्स से 3 मार्च तक लिखित कॉमेंट मांगे हैं। साथ ही 17 मार्च तक काउंटर कॉमेंट की मांग की है।


जानें क्या है TRAI का प्रस्ताव: TRAI का कहना है कि TCCCPR 2018 की शुरुआत के साथ ऐसा पाया गया है कि SMS के लिए टैरिफ की आवश्यकता नहीं है। TRAI ने टेलिकम्यूनिकेशन टैरिफ (65 वें संशोधन) ऑर्डर के ड्राफ्ट में कहा है कि टेलीकम्युनिकेशन टैरिफ (65 वें संशोधन) ऑर्डर जो 2020 के लिए प्रस्तावित किया गया है उसमें 54 वें संशोधन ऑर्डर के SMS टैरिफ को वापस लेने की बात कही गई है।


50 पैसे शुल्क लगाने का ऑर्डर इसलिए लगाया गया था जिससे स्पैम एसएमएस को रोका जा सके। लेकिन अब TRAI ने बताया है कि TCCCPR 2018 टेक्नॉलजी आधारित है। ऐसे में यह स्पैम SMS पर रोक लागने में सक्षम है। जैसा कि हमने आपको बताया यह ऑर्डर वर्ष 2012 में लगाया गया था। यह लिमिट (100 SMS प्रतिदिन) यूजर्स को UCC (अनसॉलिसिटेड कमर्शियल कम्युनिकेशन्स) से बचाने के लिए दी गई थी।


वैसे तो TRAI टेलिकॉम कंपनियों पर जोर डाल रहा है कि वो स्पैम मैसेजेज पर रोक लगाएं। इसी के चलते वर्ष 2017 में TRAI ने UCC पर लगाम लगाने के लिए TCCCPR पेश किया था। यह नए रेग्युलेटरी फ्रेमवर्क तकनीक पर आधारित है। इसमें ऐसे तकनीकी सॉल्यूशन्स बताए जाते हैं जिससे UCC का पता लगाया जा सके।


Labels:

Friday, February 14, 2020

भारत के खिलाफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे रोस टेलर, पहली बार ICC के लिए बनेगा ये महारिकॉर्ड

नई दिल्ली, । न्यूजीलैंड टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रोस टेलर (Ross Taylor) भारत के खिलाफ 21 फरवरी को पहले टेस्ट मैच में उतरते ही एक महारिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लेंगे। ये वो रिकॉर्ड होगा, जिसे दुनिया का कोई भी दिग्गज खिलाड़ी अपने नाम नहीं कर सका है। फिलहाल, रोस टेलर अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कराने से महज एक कदम दूर हैं और वे भारत के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में उस उपलब्धि को हासिल कर लेंगे।


दरअसल, रोस टेलर अपने 100वें टेस्ट मैच में अपनी टीम के लिए उतरेंगे। इससे पहले तमाम खिलाड़ी 100 टेस्ट मैच अपनी टीम के लिए खेल चुके हैं, लेकिन रोस टेलर टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले और इकलौते खिलाड़ी बन जाएंगे। रोस टेलर से पहले कोई भी खिलाड़ी इस उपलब्धि को हासिल नहीं कर सका है। कुछ खिलाड़ियों ने 100 वनडे और 100 टेस्ट खेले हैं तो 100 टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं। वहीं, कुछ खिलाड़ियों ने 100 टी20 और 100 वनडे मैच खेले हैं तो 100 टेस्ट नहीं खेले हैं।




 

 पहली बार रचा जाएगा इतिहास



इसके अलावा कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो 100 टी20, टेस्ट या वनडे मैच खेल गए हैं, लेकिन बाकी फॉर्मेट के 100 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल पाएं हैं, लेकिन पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC इस तिलिस्म को रोस टेलर तोड़ने जा रहे हैं। रोस टेलर दुनिया के ऐसे पहले खिलाड़ी बनने का तमगा हासिल कर लेंगे जिन्होंने 100 वनडे इंटरनेशनल, 100 टी20 इंटरनेशनल और 100 टेस्ट मैच खेलेंगे। भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने अपना 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था, जबकि 100वें टेस्ट से वे सिर्फ एक कदम दूर हैं।आपको बता दें, रोस टेलर 231 वनडे इंटरनेशनल, 100 टी20 इंटरनेशनल और 99 टेस्ट मैच अपनी टीम के लिए खेल चुके हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 मैच पूरा करने वाले वे तीसरे खिलाड़ी बने थे। उनसे पहले पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक और भारतीय ओपनर रोहित शर्मा हैं। 


 

 


Labels:

16 फरवरी को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्‍ली,। पीएम नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की यात्रा करेंगे। इस दौरान वह 30 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसमें बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में 430 बेड का सुपर स्‍पेशियेलिटी सरकारी अस्‍पताल और 74 बेड का मनोरोग अस्‍पताल का उद्घाटन भी शामिल है। इसके अलावा पीएम मोदी आईआरसीटी की महाकाल एक्‍सप्रेस का वीडियो के जरिए उद्घाटन करेंगे। यह पहली रात्रिकालीन निजी ट्रेन है जो तीन तीर्थस्‍थलों वाराणसी, उज्‍जैन और ओंमकारेश्‍वर को जोड़ेगी। इसके अलावा पीएम मोदी पंडित दीन दयाल उपाध्‍याय मेमोरियल सेंटर में 63 फिट की पंडित दीन दयाल उपाध्‍याय की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 16 फरवरी 2020 को एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान दीनदयाल उपाध्याय स्मारक को वह राष्ट्र को समर्पित करेंगे और उनकी प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। इस दौरान तीन ज्योतिर्लिंग के तीर्थस्थलों- वाराणसी, उज्जैन और ओंकारेश्वर को जोड़ने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी देकर रवाना करेंगे। वहीं वाराणसी में 430 बिस्तर वाले सुपर- स्पेशिएलिटी सरकारी अस्पताल सहित कुछ विकासात्मक परियोजनाओं का शुभांरभ करेंगे।


Thursday, February 13, 2020

छत्तीसगढ़ जनपद पंचायतों से निर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष पदों का चुनाव, देखें नतीजे

दुर्ग जनपद पंचायत  


क्र. - जनपद पंचायत - अध्यक्ष - उपाध्यक्ष
1. दुर्ग-देवेंद्र देशमुख - झमित गायकवाड़
2. धमधा- सरस्वती रात्रे - देहुति साहू
3. पाटन- राम बाई सिन्हा - देवेंद्र चंद्रवंशी
4. बेमेतरा- कुमारी जायसवाल - मिथलेश वर्मा
5. साजा- दिनेश वर्मा - सीमा चंद्राकर
6. नवागढ़- अंजली मार्कण्डेय
7. बेरला- हीरा बाई वर्मा
8. गुण्डरदेही - सुचित्रा साहू 


जांजगीर में जनपद वार अध्यक्ष
पामगढ़ में बसपा के राजकुमार पटेल
मालखरौदा में कांग्रेस के लखेश्वरी लहरे।
अकलतरा में कांग्रेस की शिवानी सिंह बलौदा में कांग्रेस की नम्रता कन्हैया राठौर।
बम्हनीडीह में कांग्रेस की आशा बालेश्वर साहू।
डभरा में कांग्रेस की पत्रिका दयाल सोनी।
और सक्ती में कांग्रेस के राजेश राठौर जनपद अध्यक्ष निर्वाचित 


रायगढ़ में जनपदों की तस्वीरे हुई साफ
1. भूमिसुता चौहान(अध्यक्ष रायगढ़ जनपद पंचायत) कांग्रेस
2. सुशील भोय(अध्यक्ष पुसौर जनपद पंचायत) कांग्रेस
3. तारा अरुण शर्मा(अध्यक्ष बरमकेला जनपद पंचायत) कांग्रेस
4. मंजू मालाकर(अध्यक्ष सारंगढ़ जनपद पंचायत) कांग्रेस
5. पुनीत राम राठिया(अध्यक्ष धरमजयगढ़ जनपद पंचायत) कांग्रेस
6. सहोद्रा राठिया(अध्यक्ष घरघोड़ा जनपद पंचायत) कांग्रेस
7. महेत्तर उरांव(अध्यक्ष खरसिया जनपद पंचायत) कांग्रेस
8. किरण पैंकरा(अध्यक्ष लैलूंगा जनपद पंचायत) कांग्रेस
9. तमनार भाजपा


Wednesday, February 12, 2020

बढ़ा दी गई गैर सब्सिडी वाले 145 रुपये प्रति सिलेंडर कीमत

रिपोर्टर अभ्युदय छत्तीसगढ़ । नई दिल्ली:दिल्ली विधानसाभा चुनाव के नतीजों के बाद अब गैर सब्सिडी वाले 145 रुपये प्रति सिलेंडर कीमत बढ़ा दी गई है। पेट्रोलियम कंपनियों ने 1 फरवरी को ही रेट बढ़ाने के संकेत दे दिए थे।


माना जा रहा है कि दिल्ली चुनाव की वजह से दाम नहीं बढ़ाए गए थे। नतीजे आने के बाद ही रातोंरात कीमतों में इजाफा कर दिया गया है। यूपी के गोरखपुर में गैर सब्सिडी वाला घरेलू गैस सिलेंडर अब तक 772 रुपए में मिल रहा था जो अब 917 रुपए में मिलेगा।


आमतौर पर पेट्रोलियम कंपनियों गैस के दामों में महीने की पहली तारीख पर बदलाव करती हैं लेकिन इस बार कंपनी ने यह कदम 12 फरवरी को उठाया है। इंडियन आयल के सीनियर एरिया मैनेजर मुनीश गुप्ता ने बताया कि रात में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।


नए रेट तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं। बताते चले कि भारत पेट्रोलियम के द्वारा गैस एवं पेट्रोल के दामों में आंशिक परिवर्तन करते रहती हल ही के दिनों में पेट्रोल के दामों में गिरावट हुई है वही अब रसोई गैस के दामों में सीधे 145 रु का इजाफा कर घरेलू बजट को गड़बड़ा दिया है।


यह सीधे तौर पर कहा जा सकता है कि चाहे कान सीधे पकड़ो या घुमाकर महंगाई की मार आम लोगों को ही सहन करना है बढ़ी दर से देश की सरकार की एक बहुत बीफ राजस्व प्राप्त होने की बात कही जा रही है